15 OCT 2024
Credit: Instagram
राजकुमार राव के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं. एक्टर की लगातार दो फिल्म रिलीज हुई हैं- स्त्री 2 और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो.
स्त्री 2 ने जहां बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ दिए थे, वहीं विक्की-विद्या भी ग्रैंड ओपनिंग कर चुकी है.
बावजूद इसके राजकुमार का कहना है कि लोग उन्हें जितना अमीर समझते हैं, उनके पास उतना पैसा है नहीं.
समधीश भाटिया से बातचीत में राजकुमार ने कहा कि यार, ईमानदारी से कहूं तो इतना पैसा है नहीं जितने लोगों को लगता होगा कि ये तो भाई 100 करोड़ रुपये है.
इतना नहीं है. भाई, ईएमआई चल रही है. मतलब घर लिया हुआ है, उसकी ईएमआई है अच्छी खासी. तो मतलब ऐसा भी नहीं है.
पर ऐसे वाला भी नहीं कि आज मन किया कि शोरूम में जा के, 'कितने की है वो कार?' 'सर, 6 करोड़ रुपये की.' 'दे दे.'
राजकुमार ने बताया कि 50 लाख की कार भी वो हजार बार डिस्कशन करने के बाद खरीद सकते हैं. हां लेकिन 20 लाख की होगी तो वो खरीद लेंगे.
राजकुमार बोले- ऐसा होगा कि '50 लाख की?' 'दे दे', लेकिन डिस्कशन होगा उस पर. एक सेकंड ले तो सकते हैं, लेकिन 'ले ले क्या'? '20 लाख की तो चल दे दे.'
राजकुमार की स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ तक की कमाई की थी, वहीं विक्की विद्या ने अब तक भारत में 21.5 करोड़ का कलेक्शन किया है.