12 फरवरी 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
राजकुमार राव और पत्रलेखा की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. वैलेंटाइन्स डे आ रहा है और इस बीच कपल ने अपने घर की जिम्मेदारियां साथ निभाने को लेकर बात की है.
पत्रलेखा ने बताया कि रिश्ते की शुरुआत में उन्होंने और राजकुमार ने साथ मिलकर फैसला किया था कि उनके रिश्ते में कोई बड़ा-छोटा नहीं होगा. दोनों बराबरी और आपसी रिस्पेक्ट रखेंगे.
उन्होंने कहा, 'हमने शुरू से ही मान लिया था कि हमारे रिश्ते में कोई बड़ा-छोटा नहीं होगा. हर चीज को शेयर किया जाएगा.' दोनों खाना पकाने, कपड़े धोने और बर्तन धोने जैसी जिम्मेदारियों को साथ निभाते हैं.
एक्ट्रेस ने बताया, 'वो बहुत अच्छे से चीजों को संभालते हैं. मुझे कुकिंग बहुत पसंद है और राजकुमार हमेशा बर्तन धोकर मेरा साथ देते हैं. ये छोटी-सी पार्टनरशिप हमें पास लाती है.'
इसपर राजकुमार ने बताया, 'हमारे रिश्ते में हम विश्वास करते हैं कि सिंपल एक्शन से बराबरी की शुरुआत होती है. मुझे पत्रलेखा के खाना बनाने के बाद बर्तन धोना पसंद है.'
'उनके घर पर न होने पर कामों को हैंडल करने में मुझे मजा आता है. हम एक दूसरे के लिए जिंदगी आसान बनाते हैं. हमारे लिए ये हमने एक दूसरे का कितना साथ दिया इसका स्कोर रखने की बात नहीं है.'
राजकुमार और पत्रलेखा ने 11 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद नवंबर 2021 में शादी की थी. दोनों ने फिल्म 'सिटीलाइट्स' और 'बोस: डेड/अलाइव' में साथ काम किया है.