27 अगस्त 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है. इस फिल्म में उन्हें श्रद्धा कपूर संग फनी अंदाज में देखा गया है.
राजकुमार ने अब फिल्म से कुछ BTS फोटोज शेयर की हैं. इनमें उन्हें लड़की के अवतार में देखा जा सकता है. एक्टर का अवतार बेहद फनी है.
फोटो में राजकुमार राव ने विग पहनी हुई है. इसके साथ वो रेड शिमर टॉप, ब्लैक स्कर्ट और गोल्डन जैकेट पहने खड़े पोज कर रहे हैं.
दूसरी फोटो में उन्हें डायरेक्टर अमर कौशिक के साथ पोज करते देख जा सकता है. राजकुमार ने बताया कि इस फनी सीन ने फिल्म में जगह नहीं पाई.
राजकुमार ने कैप्शन में लिखा, 'स्त्री 2 से मेरा फेवरेट और सबसे फनी सीन जो फिल्म का हिस्सा नहीं बन सका. क्या आप देखना चाहते हैं ये सीन फिल्म में?'
फिल्म 'स्त्री 2' में स्त्री भूतनी के रोल निभाने वाली भूमि राजगोर ने पोस्ट पर कमेंट कर बताया कि उन्होंने इस सीन को शूट होते देखा था. इसमें राजकुमार की हील टूटी थी और वो विग से लड़ाई कर रहे थे.
राजकुमार राव का ये स्त्री रूप फैंस को खूब पसंद आ रहा है. यूजर्स ने डिमांड की है कि ये डिलीटेड सीन फिल्म के ओटीटी वर्जन में होना चाहिए.