22 Jan
Credit: Rakesh Roshan
नेटफ्लिक्स पर डॉक्यूमेंट्री आई है, नाम है 'द रोशन्स'. इस डॉक्यूमेंट्री में रोशन परिवार को लेकर कई खुलासे हुए हैं. खुद राकेश रोशन ने अपने स्ट्रगल के बारे में बताया है.
राकेश ने उस समय को याद किया, जब ऑडियन्स इन्हें बतौर एक्टर नहीं अपना रही थी. घर चलाने के लिए राकेश ने वो सारे किरदार किए जो वो नहीं करना चाहते थे. इसलिए किए क्योंकि उन्हें पैसों की जरूरत थी.
राकेश ने कहा- मेरी जिम्मेदारियां बढ़ गई थीं. मेरी पत्नी पिंकी काफी बड़े खानदान से आती हैं. और हम कहां 2 बेडरूम वाले घर में रह रहे थे. कई बार मैं सोचता था कि मैं घर के खर्च कैसे उठाऊंगा, बिल्स कैसे भरूंगा?
"कई बार मैंने अपने दोस्तों से उधारी ली और उनसे 5 हजार रुपये मांगे. मेरे पास बिल भरने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे. मैं मेहनत करने के लिए तैयार था, लेकिन मुझे सक्सेस ही नहीं मिल पा रही थी."
"मैं रोज सुबह उठकर 5 प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर को कॉल करता था, कहता था कि अंकल प्लीज मुझे काम दे दो. परिवार के साथ मैंने वेकेशन तक पर जाना बंद कर दिया था."
"मेरे पास काम आ जाता था तो नहीं जाता था. ये सोचकर कि छोटा सा रोल है मुझे 40 रुपये से लेकर 50 हजार तक मिल जाएंगे. पिंकी अकेले बच्चों को हॉलिडे पर लेकर जाती थी."
"मैं बस स्टॉप पर खड़ा होता था तो सोचता था कि कुछ भी हो जाए, मैं अपने परिवार के लिए मेहनत करूंगा और पैसा कमाऊंगा. आज मैं यहां बैठा हूं."