शादी के 14 साल बाद क्यों हुआ था ऋतिक-सुजैन का तलाक? पिता राकेश बोले- उनके बीच...

30 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक वक्त था जब ऋतिक रोशन और सुजैन खान की जोड़ी फैंस की फेवरेट हुआ करती थी. एक्टर ने अपने फिल्मी डेब्यू के बाद साल 2000 में अपनी बचपन की मोहब्बत सुजैन खान से शादी कर ली थी.

ऋतिक का क्यों हुआ था तलाक?

शादी के 14 साल बाद ऋतिक और सुजैन का तलाक हो गया था. हालांकि सुजैन की अभी भी ऋतिक संग अच्छी दोस्ती है. अब अपने नए इंटरव्यू में ऋतिक के पिता और डायरेक्टर राकेश रोशन ने इस बारे में बात की है.

युवा संग बातचीत में राकेश रोशन ने कहा, 'जो भी हुआ है, वो कपल के बीच हुआ है. मेरे लिए सुजैन आज भी सुजैन है. वो दोनों ही हैं जिन्हें प्यार हुआ था, उन्हीं के बीच गलतफहमी हुई और उन्हें ही इसे सॉल्व करना होगा.'

'हमारे लिए तो वो हमारे घर आई थी और आज भी हमारे घर का हिस्सा हैं.' ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने आज तक अपने तलाक का कारण नहीं बताया है. दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं.

राकेश रोशन ने इस बातचीत के दौरान ये भी बताया कि बेटे ऋतिक उन्हें अपनी रिलेशनशिप के बारे में बताते हैं. डायरेक्टर ने कहा कि वो और ऋतिक दोस्त जैसे हैं.

उन्होंने कहा, 'ऋतिक और मेरी बेटी मुझसे थोड़ा डरते हैं. पता नहीं शायद मैं शिष्टाचार वाला इंसान हूं इसलिए. मैं गुस्सा नहीं करता, मैं किसी को डांटता नहीं, लेकिन मैं शिष्टाचार रखता हूं.'

राकेश रोशन ने कहा कि उन्होंने छोटी उम्र में शादी और बच्चे किए थे. ऐसे में अब सब दोस्त हो गए हैं. राकेश के मुताबिक, उनके बच्चे पहले उनसे खुलकर बात नहीं करते थे. लेकिन बड़े होने के बाद करते हैं.

रिलेशनशिप की बात करें तो ऋतिक रोशन फिलहाल सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. तो वहीं सुजैन खान, बिजनेसमैन अर्सलान गोनी संग रिश्ते में हैं.