15 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
ऋतिक रोशन और उनके परिवार पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'द रोशन्स', 17 जनवरी को रिलीज हो रही है. इस बीच डॉक्यूमेंट्री का एक प्रोमो सामने आया है.
वीडियो में ऋतिक रोशन अपने पिता राकेश रोशन संग बैठे हैं. दोनों एक फोटो एल्बम को देख रहे हैं, जिसमें ऋतिक की फिल्म 'कोयला' के सेट्स की तस्वीर उन्हें नजर आती है.
'कोयला' में ऋतिक ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. फिल्म में उन्हें लेने को लेकर पिता राकेश रोशन ने एक किस्सा सुनाया. राकेश ने बताया कि वो ऋतिक को पिक्चर का हिस्सा बनाने से हिचकिचा रहे थे.
राकेश ने कहा, 'मेरे ससुर ओमप्रकाश जी चाहते थे कि मैं उसे (ऋतिक) पिक्चर में लूं. मैंने कहा था- डैडी, ये कहां काम करेगा, बोलता ही नहीं है कुछ. उन्होंने कहा- ले ले, तेरे साथ चुप रहता है मेरे से बात करता है.'
राकेश रोशन ने आगे कहा, 'जब उसने अपना पहला शॉट दिया मैं एकदम हैरान था.' ऋतिक ने अपने पिता राकेश के निर्देशन में बनी फिल्म 'कहो न प्यार है' से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
'कोयला' में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और अमरीश पुरी ने काम किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, जिसकी वजह से राकेश रोशन को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ी.
इस बारे में ऋतिक रोशन ने कहा, 'कोयला के फ्लॉप होने के बाद हमारे घर में दिक्कत हो गई थी. उन्होंने फिल्म में लगाए अपने सारे पैसे खो दिए थे और जिसने उनसे उधार लिया था वो शख्स भी फरार हो गया था.'
रोशन परिवार के करियर, स्ट्रगल और स्टारडम पर बनी 'द रोशन्स', 17 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसमें शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, जावेद अख्तर सहित अन्य सितारे भी नजर आएंगे.