18 May 2024
Credit: Instagram
राखी सावंत अस्पताल के बेड पर दर्द से तड़प रही हैं. बताया जा रहा है कि उनके पेट में ट्यूमर निकला है जो 10 सेंटिमीटर का है. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि राखी को दिल की समस्या हुई है.
17 मई को राखी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो अस्पताल के बेड पर लेटी दिखीं. उन्होंने ये भी कहा कि उनकी सर्जरी होनी है.
वहीं दूसरी तरफ राखी के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी इसे उनका नाटक बता रहे हैं. इसके बाद वो अपनी वाइफ सोमी खान के साथ हनीमून पर निकल गए हैं.
आदिल और सोमी की शादी मार्च महीने में हुई थी. शादी के ढाई महीने बाद वो वाइफ के साथ पहाड़ों में सुकून ढूंढ़ने निकल चुके हैं.
पूल में उन्हें और सोमी को रोमांटिक होते हुए देखा जा सकता है. पूल के अंदर दोनों हसबैंड-वाइफ एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिख रहे हैं.
पूल के अंदर से ही सोमी और आदिल पहाड़ की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि लंबे समय बाद वो काफी चिल मोड में हैं.
आदिल खान दुर्रानी की बात करें, तो वो कर्नाटक, मैसूर के रहने वाले हैं. वो एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. उनके कई बिजनेस हैं, जिससे वो करोड़ों की कमाई करते हैं.
वही सोमी खान बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. उन्होंने 'केसरिया बालम' और 'हमारा हिंदुस्तान' जैसे कई टीवी शोज में काम किया है.