15 SEPT
Credit: Social Media
राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी एक्ट्रेस सोमी खान संग शादी करके खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.
लेकिन अब एक बार फिर वो राखी संग अपने रिश्ते को लेकर हेडलाइन्स में बने हुए हैं.
दरअसल, राखी सावंत ने आदिल पर उनका रेप करने के गंभीर आरोप लगाए थे. अब आदिल खान ने इन सभी आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है.
आदिल खान दुर्रानी ने कहा कि मैरिटल रेप (शादी के बाद रेप) जैसा कुछ नहीं होता है.
Times Now संग बातचीत में आदिल बोले- जितना मैं देखता हूं उतना तो मैरिटल रेप नहीं होता समाज में.
मैं कई लोगों को जानता हूं, मेरे कई इंटरनेशनल फ्रेंड्स भी हैं, लेकिन मैंने कभी भी किसी से मैरिटल रेप के बारे में नहीं सुना. मैरिटल रेप के बहुत कम केसेस होते हैं.
आदिल ने आगे कहा कि अगर लड़का और लड़की साथ में कुछ चीजें नहीं करना चाहते तो इसका मतलब यही है कि उनके बीच प्यार नहीं है.
आदिल ने कहा- अगर पति आपको फोर्स करता है तो दोनों को साथ में रहना ही नहीं चाहिए. प्यार ही नहीं है दोनों के बीच में.
एक्स वाइफ राखी सावंत संग आदिल का कोर्ट में केस भी चल रहा है, जिसके बारे में बात करते हुए आदिल खान ने कहा कि उनके केस की अगली सुनवाई इस साल नवंबर में होगी. तब राखी को इंडिया आना होगा.