पाकिस्तानी एक्टर से शादी कर इंडिया छोड़ेंगी राखी? बेबी प्लानिंग पर बोलीं- बहुत सारे बच्चे...

29 JAN

Credit: Instagram

एक्ट्रेस राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. वो पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान संग तीसरी शादी कर रही हैं.

बेबी प्लानिंग पर बोलीं राखी

पाकिस्तान की बहू बनने के लिए राखी एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि डोडी उन्हें काफी टाइम से जानते हैं. अब शादी के लिए प्रपोज किया है.

बॉलीवुड बबल संग बातचीत में राखी ने कहा कि उनका पाकिस्तान में सैटल होने का कोई प्लान नहीं है. वो इंडिया की बेटी हैं.

एक्ट्रेस कहती हैं- डोडी पाकिस्तान के बड़े एक्टर, मॉडल हैं.  वहां पर वो पुलिस ऑफिसर भी हैं. मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं.

खुदा ने चाहा तो मैं पाकिस्तान की बहू बन जाऊंगी. मैं हिंदुस्तान की बेटी हूं यहां आऊंगी. पाकिस्तानी की बहू बनूंगी, वहां शादी करूंगी.

बच्चे इंडिया में पैदा करूंगी या पाकिस्तान में, उन्हें कौन सी नागरिकता दूंगी? अभी फैसला नहीं किया है. राखी ने बताया उनकी शादी में पाकिस्तानी सितारे आएंगे.

इनमें हानिया आमिर, वसीम अकरम शामिल होंगे. बॉलीवुड स्टार्स भी आ सकते हैं. वो कहती हैं- अगर मैं पाकिस्तान में कहीं फंसी तो सनी देओल मुझे बचाएंगे.

राखी ने बताया उनका रिसेप्शन इंडिया में होगा. मनीष मल्होत्रा उनकी वेडिंग ड्रेस बना रहे हैं. कन्यादान करण जौहर करेंगे. ये शादी लैविश होगी.

राखी कहती हैं- पहली शादी में हल्दी, मेहंदी नहीं हुई थी. इस बार मुझे अमीर पति मिल रहा है. वो बिजनेस टायकून हैं. पुलिसवाले भी हैं.

राखी ने वैलेंटाइन्स डे तक इंतजार करने को कहा. एक्ट्रेस ने बताया वो पाकिस्तान आई हैं डोडा के बारे में और जानने. उन्हें पाकिस्तान से 4-5 हजार प्रपोजल आए हैं.

राखी ने कहा कि वो बहुत सारे बच्चे करेंगी. 6 बच्चों को पाकिस्तान की नागरिकता देंगी वहीं 6 बच्चों को इंडिया की नागरिकता देंगी.