उमराह पर गईं राखी, दुआ पढ़ते वक्त रो पड़ीं, दूसरी शादी के लिए अपनाया था इस्लाम

29 JAN

Credit: Instagram

राखी सावंत चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने आदिल खान दुर्रानी संग शादी करने के लिए इस्लाम धर्म को अपनाया था.

राखी ने किया उमराह

उनका दावा है वो रोजे रखती हैं. नमाज पढ़ती हैं. अब राखी अपनी तीसरी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. इससे पहले एक्ट्रेस उमराह पर गई हैं.

राखी ने इंस्टा पर मदीना के कई वीडियो शेयर किए हैं. वो बुर्के में नजर आई हैं. उन्होंने हिजाब पहना है. 

एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो दुआ पढ़ते हुए रोती हुई दिख रही हैं. राखी अपने आंसुओं को कैमरे पर नहीं छिपा सकीं.

राखी दूसरे एक वीडियो में बच्चे को गोद में खिला रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि मदीना आकर उन्हें बेहद अच्छा लग रहा है.

एक्ट्रेस को उमराह पर जाने से पहले उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड डोडी खान ने मुकारकबाद दी थी. उनके रिश्ते की चर्चा दोनों मुल्कों में रही है.

राखी ने पाकिस्तानी एक्टर संग शादी करने का फैसला किया है. यूजर्स कंफ्यूज हैं वो सच में शादी करेंगी या फिर पब्लिसिटी स्टंट है.

राखी की दो शादी टूटी हैं. उनके दोनों रिश्ते विवादों में रहे. राखी पर एक्स हसबैंड आदिल ने गंभीर आरोप लगाए थे.