Crazxy के नए गाने में राखी सावंत-पूनम पांडे का तड़का, सोहम शाह का किया बुरा हाल

26 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'तुम्बाड़' फेम एक्टर सोहम शाह 28 फरवरी को अपनी नई थ्रिलर फिल्म Crazxy के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार हैं. इसका नया गाना रिलीज हो गया है.

Crazxy हुईं राखी-पूनम

फिल्म Crazxy का नया गाना रिलीज हुआ है, जिसका नाम है 'गोली मार भेजे में'. इस गाने का नया वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें राखी सावंत और पूनम पांडे नजर आ रही हैं.

इस गाने के वीडियो में सोहम के साथ राखी सावंत कार में बैठी हैं. राखी के हाथ में बंदूक है. वो सोहम को धमका रही हैं. आगे जाकर दोनों का सामना पूनम पांडे से होता है.

सोहम कहते हैं कि उनके पास कार में 5 करोड़ रुपये हैं. ये पैसे राखी और पूनम रख सकती हैं, लेकिन उन्हें छोड़ दें. हालांकि दोनों सोहम शाह को ही पकड़कर अलग जगह ले जाती हैं.

दोनों बंदूक की नोक पर सोहम शाह को नचा रही हैं. सोहम मजबूरी में उल्टे-सीधे स्टेप्स कर रहे हैं. इस गाने को लोक गायिका इला अरुण ने अपनी आवाज दी है.

बता दें कि फिल्म 'क्रेजी', 28 फरवरी को रिलीज होगी. इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म बॉलीवुड थ्रिलर जॉनर में गेम-चेंजर साबित होगी.

इसे गिरीश कोहली ने लिखा और निर्देशन किया है, जबकि इसके प्रोड्यूसर सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद हैं. जबकि अंकित जैन को-प्रोड्यूसर के रूप में जुड़े हैं.