'पागल है क्या?', म्यूजिक वीडियो बनाने के लिए राखी ने बेचा घर, मना करती रह गईं फराह

18 सितंबर 2024

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

राखी सावंत और फराह खान की दोस्ती सालों पुरानी है. हाल ही में दोनों को कोरियोग्राफर की यूट्यूब वीडियो में खाना पकाते देखा गया.

राखी ने बेचा अपना घर

वीडियो के दौरान फराह ने बताया कि कैसे राखी सावंत ने खुद को लॉन्च करने के लिए एक म्यूजिक वीडियो बनाया था. इसके लिए उन्होंने अपने घर को बेच दिया था.

साल 2005 में पुराने जमाने के हिट सॉन्ग 'परदेसिया' का रीमिक्स वर्जन रिलीज हुआ था. इसके म्यूजिक वीडियो को राखी सावंत ने बनाया और उसमें काम किया था.

अपने यूट्यूब वीडियो में फराह ने बताया कि इस म्यूजिक वीडियो से राखी ने इंडस्ट्री में खुद को लॉन्च किया था. इसके लिए उन्होंने अपना घर बेच दिया था.

फराह के मुताबिक, राखी ने इसे लेकर फराह खान से बात की थी. उन्होंने बताया कि राखी ने उन्हें बताया था कि वो अपना घर बेच रही हैं, जिसपर फराह ने कहा था- 'तू पागल है क्या? घर क्यों बेच रही?'

फराह के मना करने के बावजूद राखी सावंत ने चांस लिया और अपना घर बेचकर मिले पैसों से 'परदेसिया' का म्यूजिक वीडियो बनाया. ये वीडियो हिट साबित हुआ था.

इंडस्ट्री में खुद को लॉन्च करने के कुछ सालों बाद राखी सावंत ने फराह खान की फिल्म 'मैं हूं न' में भी काम किया था. इसमें उनके काम की तारीफ भी हुई थी.

तब राखी अलग ही इंसान थीं. अब सालों बाद राखी सावंत को एकदम अलग अंदाज के लिए जाना जाता है. वो टीवी इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन हैं, जिन्हें फैंस पसंद करते हैं.