Top News: फैन को Kiss कर ट्रोल हुए उदित नारायण, पाकिस्तान की बहू बनेंगी राखी?

2 FEB

Credit: Instagram

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में राखी सांवत की लव लाइफ चर्चा में रही. ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर विवाद जारी रहा. जानें और क्या खास हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

रिपोर्ट्स हैं समांथा रूथ प्रभु को फिर से प्यार हुआ है. उनका नाम निर्देशक राज निदिमोरू संग जुड़ रहा है. दोनों के रिलेशनशिप में होने की चर्चा है.

फीमेल फैंस संग वायरल किसिंग वीडियो के बाद से सिंगर उदित नारायण विवादों से घिरे हुए हैं. सोशल मीडिया पर उदित नारायण को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

राखी सावंत पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान संग तीसरी शादी करने वाली थीं. लेकिन डोडी ने शादी से इनकार किया. कहा वो अपने किसी भाई से उनकी शादी कराएंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक, लव बर्ड्स प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी वैलेंटाइन डे के दिन शादी रचाकर पति-पत्नी बनेंगे. उनकी ये शादी इंटीमेट होगी, जिसमें बस करीबी लोग शामिल होंगे.

फेमस रैपर रफ्तार ने दूसरी शादी रचा ली है. उन्होंने एक्ट्रेस और फैशन स्टाइलिस्ट मनराज जवंदा से साउथ इंडियन और सिख सेरेमनी में शादी की.

किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटाने का ऐलान किया. वहीं लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को आचार्य महामंडलेश्वर पद से मुक्त किया.

खबरें हैं आमिर खान की जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दी है. आमिर बेंगलुरु की रहने वाली लड़की के प्यार में हैं. वो परिवार को भी उस लड़की से मिलवा चुके हैं.

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम प्रेग्नेंट हैं. जल्द ही इनके घर किलकारी गूंजने वाली है. हाल ही में एक व्लॉग के जरिए सबा ने फैन्स को ये खुशखबरी दी.

अटकलें थीं माहिरा खान क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं. एक्ट्रेस की मां ने इन खबरों को बेबुनियाद बताया है. फैंस से ऐसे रूमर्स पर यकीन ना करने को कहा है.