तीसरी बार शादी करेंगी राखी सावंत? पाकिस्तान में होगा निकाह, कौन है दूल्हा?

28 JAN

Credit: Instagram

कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत जो भी करती हैं, लाइमलाइट में आ जाती हैं. उनकी पर्सनल लाइफ पर हमेशा से विवाद रहा.

तीसरी शादी करेंगी राखी?

राखी 2 तलाक के बाद तीसरी दफा शादी करने की सोच रही हैं. लेकिन इस बार उनका दूल्हा इंडिया से नहीं बल्कि पाकिस्तान से होगा.

राखी पाकिस्तान से शादी करना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने बताया उनके पाकिस्तान दौरे के वक्त पड़ोसी मुल्क से उन्हें शादी के कई अच्छे प्रपोजल मिले हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई बातचीत में राखी ने कहा- मुझे शादी के प्रपोजल आ रहे हैं. मैं पाकिस्तान गई थी. उन्हें मालूम पड़ा कैसे पिछली शादियों में मुझे हैरेस किया गया.

''मैं उनमें से किसी एक प्रपोजल को यकीनन सलेक्ट करूंगी.'' राखी का नाम आजकल डोडी खान (Dodi khan) संग जुड़ रहा है. दोनों साथ में रील्स बनाते हैं.

राखी ने अपने होने वाले पाकिस्तानी दूल्हे डोडी खान के बारे में कहा- शादी पाकिस्तान में होगी, वो भी इस्लामिक कल्चर के हिसाब से.

इंडिया में रिसेप्शन होगा, हम हनीमून के लिए स्विटजरलैंड या नीदरलैंड्स जाएंगे. फिर दुबई में सैटल होंगे. डोडी एक्टर, मॉडल और फिटनेस फ्रीक हैं.

इंटरनेट पर राखी और डोडी के शादी करने  की चर्चा है. डोडी ने एक वीडियो में राखी से पब्लिकली पूछा- वो बारात लेकर इंडिया आएं या दुबई? फिर लव यू बोला.

राखी की गुडन्यूज सुन फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. लेकिन उनकी शादी और अफेयर की खबरें सच हैं या नया कोई ड्रामा... फैंस इसे लेकर कंफ्यूज हैं.