भरी महफिल में फिसला पैर-लड़खड़ाए कदम, गिरते-गिरते बची मशहूर एक्ट्रेस, पति ने संभाला फिर...  

21 July 2024

Credit: Social Media

मराठी फिल्म 'धर्मवीर 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शनिवार को सलमान खान से लेकर धर्मेंद्र, गोविंदा समेत कई बड़े स्टार्स शामिल हुए. 

गिरते-गिरते बची एक्ट्रेस

इवेंट में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और उनके पति जैकी भगनानी भी शामिल हुए थे.

लेकिन इवेंट से निकलते वक्त रकुल का अचानक पैर फिसल गया और वो गिरते-गिरते बचीं.

पत्नी रकुल को लड़खड़ता देख जैकी ने उनका हाथ थामकर एक्ट्रेस को संभाला. रकुल ने भी खुद को बैलेंस किया और गिरने से खुद को बचाया. 

मगर ये मोमेंट कैमरों में कैद हो गया. एक्ट्रेस को लड़खड़ाता देख वहां मौजूद पैपराजी हंसने लगे. ये देखकर रकुल गुस्सा हो गईं. 

रकुल ने भी सिचुएशन को संभाला. वो पैपराजी से बोलीं- ये हंसने की बात है क्या?

एक्ट्रेस के वायरल वीडियो पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इतनी हील्स पहनती ही क्यों हो? 

इवेंट में रकुल ग्रीन प्रिंटेड साड़ी में काफी स्टनिंग लगीं. उन्होंने झुमके पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया. 

सटल मेकअप और ओपन हेयर में रकुल बेहद खूबसूरत लगीं. वहीं, स्टाइलिश कुर्ते-पायजामे में जैकी भी काफी जंच रहे हैं.