ससुराल में रकुल का पहला गणपति उत्सव, सास ने सिखाई रस्में-की तैयारी

8 SEPT

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह शादी के बाद पहली बार गणपति उत्सव सेलिब्रेट कर रही हैं. 

रकुल का गणपति उत्सव

रकुल वैसे तो पंजाबी हैं लेकिन उनकी शादी मुंबई के जैकी भगनानी से हुई हैं. वो ससुराल के रीति रिवाजों का बखूबी पालन कर रही हैं. 

रकुल ने पैप्स को मिठाई बांटी और बताया कि ये उनका पहला गणपति उत्सव है, इसके लिए वो बहुत एक्साइटेड हैं. 

साथ ही रकुल बोलीं कि क्योंकि इससे पहले उन्होंने कभी बप्पा का स्वागत नहीं किया है तो उन्हें नहीं पता कैसे क्या होता है. 

इसलिए वो सिर्फ सास की दी इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो कर रही हैं, सारी तैयारी जैकी की मां पूजा भगनानी ने की है. 

रकुल ने बीते दिन फोटो भी शेयर की थी और अपने घर विराजे बप्पा की सुंदर झलक दिखाई थी. 

रकुल के साथ जैकी भी ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखे थे. एक्ट्रेस ने साथ ही कैप्शन में सभी को फेस्टिवल की बधाई दी थी. 

रकुल और जैकी ने इसी साल फरवरी में सात फेरे लिए थे. दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.  

रकुल की एक्साइटमेंट देख फैंस भी बेहद खुश हो रहे हैं. कमेंट कर दोनों का साथ बने रहने की विश कर रहे हैं.