21 MAY 2024
Credit: Instagram
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी को तीन महीने हो गए हैं, कपल अब हनीमून पर निकला है.
रकुल ने रोमांटिक वेकेशन के लिए फिजी के कोकोमो प्राइवेट आईलैंड को चुना. वो समंदर किनारे एंजॉय करती दिखीं.
रकुल ने मल्टीकलर बिकिनी के साथ श्रग कैरी किया था. मिनिमल मेकअप और हाई बन में वो किलर पोज देती दिखी.
फोटोज पोस्ट कर रकुल ने लिखा- जहां आसमान आपकी रूह को छू लेता है. जब जैकी भगनानी बन जाए बेस्ट फोटोग्राफर.
रकुल की ये फोटोज पति जैकी भगनानी ने क्लिक की हैं. उनकी सिजलिंग अदाओं को वो भी देखते ही रह गए.
कपल के इस रोमांटिक वेकेशन की फोटोज पर फैंस भी रिएक्ट कर तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
यूजर्स ने रकुल की तारीफ करते हुए लिखा- बेहद अमेजिंग, आपका पोज, आपकी फोटो और आपका फोटोग्राफर, सब वंडरफुल है.
बता दें, रकुल और जैकी ने 21 फरवरी को गोवा में सात फेरे लिए थे. इस शादी में कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज शामिल हुए थे.
रकुल और जैकी दोनों ही फिटनेस फ्रीक हैं. कपल की शादी में सर्व किया खाना तक वीगन था.