12 Sep 2024
Credit: Rakul Preet Singh
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह हाल ही में Ranveer Allahbadia के पॉडकास्ट में नजर आईं. एक्ट्रेस ने नेपोटिज्म को लेकर बात की.
रकुल का कहना था कि उनके हाथ से कई फिल्में नेपोटिज्म की वजह से गईं. हालांकि, अगर रकुल के भी बच्चे होंगे और उन्हें इंडस्ट्री में काम करना होगा तो वो उनकी मदद करेंगी.
रकुल ने कहा- फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि हर इंडस्ट्री में नेपोटिज्म होता है. जितना जल्दी लोग इसे अपना लेंगे, उतना उनके लिए अच्छा होगा.
"मेरे हाथ से कई फिल्में छिनीं. और अगर आपके साथ लगातार ऐसा होता रहता है तो एक समय पर आकर आपके अंदर कड़वाहट भर जाती है."
"पर मैं वो इंसान नहीं बनी हूं. मेरे साथ जब-जब ऐसा हुआ तो मैंने सोचा कि शायद ये प्रोजेक्ट मेरे लिए नहीं था. मैं आगे बढ़ गई. एक दिन बुरा लगता था, फिर खुद को समझा लेती थी मैं."
"भविष्य में अगर मेरे बच्चे भी होंगे तो मैं उन्हें क्यों स्ट्रगल करने दूंगी. उनकी मदद करूंगी ही. अगर स्टार किड्स को चीजें आसानी से मिल गईं तो उनके पेरेंट्स ने हार्ड वर्क किया है."
वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल को आखिरी बार फिल्म 'इंडियन 2' में कमल हासन संग देखा गया था. इस फिल्म को एस शंकर ने निर्देशित किया था.