12 अक्टूबर 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
रकुल प्रीत सिंह साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की जानी-मानी हीरोइन हैं. एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने पेरेंट्स के सपोर्ट को लेकर बात की है.
रकुल ने फिल्मफेयर संग बातचीत में बताया कि अपने पेरेंट्स की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा बनी हैं. उन्होंने कहा, 'मेरी मां ने मुझे ये दिखाया था कि मैं ड्रामा क्वीन हूं और मुझे शोबिज में जाना चाहिए.'
उन्होंने कहा, 'उन्होंने मुझे मिस इंडिया में भाग लेने और मॉडलिंग के लिए प्रोत्साहित किया. मेरे पापा भी हमेशा सपोर्टिव रहे हैं. वो हमेशा मुझे जमीन से जुड़े रहने को कहते थे.
'उन्होंने कहा था कि अगर तुम्हें कभी भी लगे कि तुम अपना रास्ता भटक गई हो, सामान लेकर वापस आ जाना. वो बहुत सपोर्टिव रहे हैं.'
एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनके पिता इस इंडिया पेजेंट के लिए उनके साथ बिकिनी शॉपिंग करने जाना चाहते थे. इससे रकुल चौंक गई थीं.
उन्होंने कहा, 'मेरे पापा चाहते थे कि वो मेरे साथ बिकिनी शॉपिंग पर जाएं. उन्होंने मुझे ब्राइट कलर खरीदने को कहा था.' एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा कि वो अपनी मां को साथ लेकर गई थीं.
रकुल ने आगे कहा, 'मैंने पापा से कहा था कि मुझे पता है आप मुझसे प्यार करते हो लेकिन मैं मां को साथ ले जा रही हूं. मैं बहुत लकी रही हूं कि मेरे पेरेंट्स मेरा इतना साथ देते हैं.'