12 SEPT
Credit: Instagram
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह लाइफ में अपनी चॉइसेज को लेकर पर्टिकुलर हैं. उनका खाने के साथ बड़ा ही मजेदार रिश्ता है.
रकुल का मानना है कि किसी इंसान की फूड चॉइस को देखकर आप उसके साथ अपनी कंपैटिबिलिटी को चेक कर सकते हो.
उन्होंने खुलासा किया कि वो पति जैकी भगनानी को मिलने से पहले लगभग होने वाले पार्टनर को ठुकरा चुकीं थीं क्योंकि उसने फ्राइड डिश ऑर्डर की थी.
Ranveer Allahbadia के पॉडकास्ट में रकुल कहा, 'मुझे मूर्ख या दिखावे वाला लड़का नहीं चाहिए था. मुझे तो कोई ऐसा भी नहीं चाहिए था जो फ्राइड खाना मंगवाता हो.'
'मैंने एक लड़के को मना कर दिया था क्योंकि उसने फ्राइड gyoza ऑर्डर किए थे. खाने में लोगों की अपनी पसंद होती है, लेकिन बात तब बिगड़ती है जब कोई आपके खाने को खराब बताए.
उसने मुझे कहा- ये तुम क्या खा रही हो? क्या हेल्दी है इसमें? और तभी मैंने उसे कहा- निकलो. अगर हम एक खाना और लाइफस्टाइल को नहीं शेयर कर सकते, तो कोई पॉइंट नहीं है.
मैंने दोस्तों को इंडियन और चाइनीज खाने पर लड़ते देखा है. रकुल ने पति जैकी के साथ ट्यूनिंग के बारे में भी बात की.
उन्होंने कहा, 'एक प्रोटीन बार है जो मुझे और जैकी को पसंद है. हमारे लिए वो शेयर करना खुशी है, जैसे वो हमारा डेजर्ट है.'
मैं शूट से आती हूं, वो अपने ऑफिस से आते हैं और हम कहते हैं, आधा-आधा प्रोटीन बार खाएं क्या? ये छोटी खुशियां है जो पैसा, नाम या सक्सेस से नहीं खरीदी जा सकती.
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी 21 फरवरी 2024 को हुई थी. दोनों एक दूसरे को साल 2021 से डेट कर रहे थे.