बिना बताए प्रभास की फिल्म से रिप्लेस हुई एक्ट्रेस, करियर को लेकर हुई चिंता, बोलीं...

12 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रकुल प्रीत सिंह बॉलीवुड ही नहीं साउथ सिनेमा का भी जाना माना चेहरा हैं. एक्ट्रेस ने अपने नए इंटरव्यू में बताया कि इंडस्ट्री में डेब्यू करने से पहले उन्हें फिल्मों में बिना बताए रिप्लेस कर दिया गया था.

रकुल को किया गया रिप्लेस 

रकुल ने तेलुगू फिल्म Venkatadri Express से अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म की रिलीज से पहले उन्हें दो फिल्मों से निकाल दिया गया था. इनमें से एक के हीरो प्रभास थे.

रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में उन्होंने बताया, 'मेरे डेब्यू से पहले, मुझे एक फिल्म से निकाल दिया गया था. मैं उस फिल्म की 4 दिन की शूटिंग कर चुकी थी. ये प्रभास के साथ एक तेलुगू फिल्म थी.'

'लेकिन जब आपको इंडस्ट्री के बारे में नहीं पता होता कि वो कैसे चलती है, तब आप चीजों को इतना दिल पर नहीं लेते हो. मासूमियत और भोलेपन की भी अलग खूबसूरती है.'

'मैं इतनी भोली थी, मैंने सोचा- अच्छा, ठीक है उन्होंने मुझे निकाल दिया? कोई बात नहीं, शायद वो मेरे लिए था ही नहीं कभी. मैं कुछ और कर लूंगी. क्योंकि मैं भ्रष्ट नहीं थी.'

रकुल आगे बताती हैं, 'मुझे बताया नहीं गया था. मैं दिल्ली चली गई थी अपना काम करके और मुझे बाद में इसका पता चला.'

'फिर वही दोबारा एक और फिल्म में हुआ, लेकिन इस बार मैंने सिर्फ फिल्म साइन की थी, शूटिंग नहीं शुरू की थी जब मैं रिप्लेस हुई.'

'अब ये दो बड़ी फिल्मों में हो गया था, तो एक सोच बनने लगती है. अफवाह उड़ने लगती है जहां लोग ये सोचने लगते हैं कि आप रिप्लेस अपने एटीट्यूड की वजह से हुए या आपको एक्टिंग नहीं आती.'

'मुझे मालूम था कि अगर मुझे वो बड़ा लॉन्च नहीं मिला, तो मुझे कुछ रास्ता निकालना पडे़गा. और फिर मैंने अपना डेब्यू एक छोटी फिल्म से किया जो बाद में हिट साबित हुई.'

रकुल प्रीत सिंह ने अपना एक्टिंग डेब्यू 2009 में किया था. उनको हाल ही में कमल हसन की फिल्म 'इंडियन 2' में देखा गया था. ये फिल्म फ्लॉप हो गई.