14 OCT 2024
Credit: Instagram
रकुल प्रीत सिंह ने अपने करियर की शुरुआत साउथ से की थी, एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें 4 दिन शूट करने के बाद प्रभास की फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया था.
रकुल ने फिल्म फेयर को दिए इंटरव्यू में बताया कि ये कितना दिल दुखा देने वाला होता है, हालांकि नई लड़कियों के साथ अक्सर ऐसा होता रहता है.
रकुल बोलीं- जब मुझे फिल्म मिली थी मैं जैसे स्वर्ग में थी. मैं सोचती थी कि अगर मुझे कोई भूमिका नहीं मिली तो कोई बात नहीं, मेरे लिए कुछ और होगा.
मैं करप्ट नहीं थी और बल्कि मुझे इससे मदद मिली क्योंकि मैं मुंबई के मॉडल एरिया में नहीं रहती थी. मैं कांदिवली में रह रही थी. मैं इस सर्किल से अलग थी.
मैं लगन से जाती, अपना काम करती और बहुत सारे रिजेक्शन झेलती. तेलुगु में एक फिल्म थी जिसकी मैंने चार दिनों तक शूटिंग की और मुझे रिप्लेस कर दिया गया. ये प्रभास के साथ थी.
रकुल आगे बोलीं- हालांकि ये मेरी बेहतरी के लिए हुआ था. मैं नई थी. कॉलेज के सेकेंड ईयर में थी. अपने एग्जाम्स की तैयारी कर रही थी. ये मिस्टर परफेक्ट फिल्म थी.
तो पहला शेड्यूल शूट करने के बाद मैं दिल्ली चली गई, जब वापस आई तो पता चला कि मुझे (सिंघम फेम) काजल अग्रवाल से रिप्लेस कर दिया गया है.
क्योंकि काजल और प्रभास कि उससे एक फिल्म आई थी जो ब्लॉकबस्टर थी. तो मेकर्स ने सेम कास्ट रिपीट करने का सोचा. ये पूरी तरह से बिजनेस माइंड था.
रकुल ने बताया कि उन्हें बिल्किल दुख नहीं पहुंचा क्योंकि वो मानती हैं कि उनके लिए जरूर कुछ बेहतर होगा. 'मैं बस उस वक्त वो जरिया नहीं जानती थी.'