11 MARCH 2024
Credit: Social Media
ऑस्कर्स 2024 में इस साल इंडिया की कोई फिल्म नहीं पहुंची है. लेकिन फिर भी एक खास वजह से सभी इंडियंस का जोश हाई हो गया है.
पिछले साल एकेडमी अवॉर्ड्स में RRR ने बड़ी जीत हासिल की थी. राजामौली की मूवी ने बेस्ट म्यूजिक (ओरिजनल सॉन्ग) कैटिगरी में अवॉर्ड जीता था.
ऑस्कर के मंच पर नाटू नाटू गाने पर परफॉर्मेंस भी रखी गई थी. इस एक्ट को प्रेजेंट करने के लिए दीपिका पादुकोण मंच पर नजर आई थीं.
आपको जानकर खुशी होगी कि RRR का जलवा इस बार भी एकेडमी अवॉर्ड्स में दिखा. फिल्म के क्लिप्स ऑस्कर्स इवेंट में दिखाए गए.
सबसे पहले स्टंट कॉर्डिनेटर्स को ट्रिब्यूट देते वक्त बेस्ट एक्शन AV में मूवी RRR सीन्स दिखाए गए. इनमें रामचरण और जूनियर एनटीआर नजर आए.
बेस्ट सॉन्ग कैटिगरी का अवॉर्ड देते वक्त नाटू नाटू गाने की क्लिप दिखाई गई. ये दोनों ही सीन्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.
ऑस्कर्स में फिर से RRR की प्रेजेंस दिखने पर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. सोशल मीडिया पर मूवी ट्रेंड हो रही है.
फैंस का कहना है ये सभी इंडियंस और आरआरआर फिल्म के लिए बिग मोमेंट है. एक यूजर ने लिखा- तेलुगू प्राइड एक बार फिर ऑस्कर्स में.