21 July 2024
Credit: Social Media
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जितनी तेजी से शादियां होती हैं, उतनी जल्दी डिवोर्स भी हो जाते हैं.
हिंदी सिनेमा के एक बड़े फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने अब शादी और तलाक पर कई सारी क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की हैं.
राम गोपाल वर्मा ने अपने X हैंडल पर लिखा- शादियां नर्क में बनती हैं और तलाक स्वर्ग में बनते हैं.
शादी और तलाक को लेकर राम गोपाल वर्मा का ये क्रिप्टिक पोस्ट हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक के डिवोर्स अनाउंसमेंट के बाद आया है. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम मेंशन नहीं किया.
दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा- शादी तभी चल सकती है जब आप में एक ही इंसान से बार-बार प्यार करने की क्षमता हो.
एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा- मुझे हैरानी है कि क्या आजकल की शादी असल में उतनी लंबी चलती हैं, जितने दिन माता-पिता शादी कराते हैं.
फिल्ममेकर की पोस्ट पर लोग भी रिएक्ट कर रहे हैं. कई यूजर पोस्ट पर मजे ले रहे हैं. तो कई फिल्ममेकर से सहमती जता रहे हैं.
वहीं, कई यूजर्स फिल्ममेकर से पूछ रहे हैं कि वो कब कंपनी और सरकार जैसी शानदार फिल्म लेकर आ रहे हैं.
राम गोपाल वर्मा की बात करें तो वो भारतीय सिनेमा के फेमस डायरेक्टर हैं. उन्होंने रंगीला, निशब्द, सत्या जैसी शानदार फिल्में बनाई हैं.