TV पर कमबैक से घबराया एक्टर? नहीं करना चाहता घिसे-पिटे शोज, बोला- खुश हूं

12 Sep 2024

Credit: Ram Kapoor

टीवी के पॉपुलर शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले राम कपूर सालों से टेलीविजन से दूर हैं. फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा काम कर रहे हैं. 

टीवी पर कमबैक नहीं करेंगे राम

हाल ही में पिंकविला संग बातचीत में राम ने बताया कि वो अब टीवी में वापसी नहीं करना चाहते हैं. जहां वो हैं, खुश हैं. फिल्म और ओटीटी दी दुनिया उनके लिए अब बेहतर है. 

राम ने कहा- मैं टीवी पर वापसी नहीं करना चाहता. क्योंकि अगर की तो वो शो मुझे 2-3 साल करना होगा और मेरी फिर से वही इमेज बन जाएगी. कोई मुझे अलग तरह का रोल ऑफर नहीं करेगा. 

"अब क्योंकि ओटीटी और फिल्मों पर मुझे स्ट्रॉन्ग किरदारों में पसंद किया जा रहा है तो एक ही रोल करने के लिए टीवी पर वापसी करना सही नहीं रहेगा."

"मैं अब खुद को टीवी करते हुए देखता भी नहीं हूं. मैं अभी उस स्पेस में हूं, जहां मुझे अळग तरह के प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं और किरदार भी. मेरे लिए टीवी पर वापसी करना अब बहुत मुश्किल है."

"हालांकि, जो मैं आज हूं वो टीवी की वजह से ही हूं. टीवी की बदौलत ही मैं घर-घर में पॉपुलर हो पाया हूं, लोग मेरे चेहरे को पहचानते हैं और टीवी एक रिस्पेक्टेबल इंडस्ट्री भी है."

"पर आज के समय में मैं अगर खुद को देखूं तो टीवी पर वापसी करना मेरे लिए बेवकूफी होगी, क्योंकि यहां मैंने अब खुद को एस्टैब्लिश कर लिया है."