'रात के 3 बजे तक वर्कआउट करते हैं सलमान खान', राम कपूर बोले- वो काम को लेकर...

7 Jan 2025

Credit: Instagram

टीवी से घर-घर में मशहूर हो चुके एक्टर राम कपूर इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने अपना वजन घटा लिया है.

सलमान खान पर बोले राम कपूर

राम कपूर ने अपने ट्रांस्फॉर्मेशन से हर किसी को चौंका दिया है. उन्होंने अपना कुल 55 किलो वजन घटाया है जिससे वो एक बार फिर काफी फिट और स्लिम नजर आ रहे हैं.

राम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने वेट लॉस जर्नी के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में काम करने पर भी खुलकर बातचीत की.

राम ने अपनी बातचीत में सुपरस्टार सलमान खान, आलिया भट्ट और वरुण धवन के प्रोफेशनलिज्म की तारीफ की है. उन्होंने काम के प्रति उनकी मेहनत की सराहना की.

राम ने कहा- मैंने सलमान खान को पार्टी करते और पीते देखा है लेकिन जब बात फिल्म की आती है तब वो कठोर बन जाते हैं. 

'वो रात के 12 बजे तक शूट करेंगे, घर 1 बजे पहुंचेंगे और फिर 3 बजे तक वर्कआउट करेंगे. वो काफी प्रोफेशनल हैं.'

राम ने आगे वरुण धवन और आलिया भट्ट की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि दोनों एक्टर्स अपने काम को लेकर काफी प्रोफेशनल हैं. वो सेट पर अपनी तैयारी के साथ आते हैं.

'आलिया आज सफल हैं क्योंकि वो इतनी प्रोफेशनल हैं कि आप चौंक जाएंगे. दोनों एक्टर्स सेट पर आकर डायरेक्टर से पूछते हैं कि सर आपको क्या चाहिए?'

राम कपूर ने आलिया भट्ट और वरुण धवन के साथ उनकी डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में काम किया था, जहां उन्होंने दोनों एक्टर्स के साथ काफी वक्त भी बिताया था.

वहीं बात करें राम कपूर के प्रोजेक्ट्स की, तो वो हाल ही में जियो सिनेमा की वेब सीरीज 'खलबली रिकॉर्ड्स' में नजर आए थे. अब वो बहुत जल्द अक्षय कुमार की फिल्म में दिखाई देंगे.