17 मिनट के इंटीमेट सीन पर हंगामा, हीरोइन के पिता ने कर दिया था कॉल, एक्टर बोला- माफी...

7 JAN 2025

Credit: Instagram

बड़े अच्छे लगते हैं सीरियल के लीड पेयर राम कपूर और साक्षी तंवर फैंस की फेवरेट जोड़ी है. दोनों ने शो में एक 17 मिनट का इंटीमेट सीन भी दिया था.

टीवी का हाई वोल्टेज इंटीमेट सीन

राम और साक्षी के इस इंटीमेट सीन पर खूब बवाल मचा था. कहा जाता है कि इसके लिए राम कपूर को माफी मांगनी पड़ी थी, और साक्षी के पिता ने उन्हें काल तक कर दिया था. 

आखिर इसके पीछे की असल स्टोरी राम ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत में बताई. राम कपूर ने बताया कि वो दौर ही ऐसा था कि हंगामा मचना था, लेकिन साक्षी और मेरे बीच सब ठीक था. 

राम बोले- मुझे नहीं एकता कपूर को सॉरी बोलना पड़ा था. मेरा काम एक्टिंग करना है, मैं एक्टर हूं, मेरा काम स्क्रिप्ट को फॉलो करना. 

स्क्रिप्ट में वो सीन है, जो मुझे  करना है, जिसके मुझे पैसे मिले हैं तो मैं मना नहीं करूंगा, मैं कोई टैंट्रम वाला स्टार नहीं हूं. 

एकता ने वो सीन लिखा था, मैंने उससे पूछा जरूर था कि क्या तुम श्योर हो. क्योंकि हम पहले थे जो टीवी पर उस सीन को फिल्माने जा रहे थे. 

और सीरियल्स को तीन जेनरेशन्स मिलकर देखती है, दादा, पिता, मां, बच्चे सब देखते हैं, लेकिन एकता बड़ी श्योर थी कि करना है, तो मैंने पहले अपनी पत्नी से परमिशन ली.

उसे कोई दिक्कत नहीं थी, फिर मैंने साक्षी से कहा कि अगर तुम्हें दिक्कत है तो बताओ मैं एकता को हैंडल कर लूंगा. उसे भी कोई दिक्कत नहीं थी. 

राम आगे बोले- लेकिन साक्षी के पिता, उन्होंने मुझे कॉल किया. मुझे बहुत अच्छा लगा. वो बोले- राम तू है तो मुझे भरोसा है.

साक्षी ने भी मुझपर ही भरोसा जताया था, तो हमने वो सीन किया, जो कि दो रातों तक उस सीन को शूट किया था. उसके बाद जो हुआ वो एकता ने संभाला.