10 Jan 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्टर राम कपूर आज के समय में इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड एक्टर में से एक हैं. उनकी एक्टिंग ने आज उन्हें हर किसी का चहेता बना दिया है.
हाल ही में राम ने एक इंटरव्यू में अपने पिता बिजनेसमैन अनिल कपूर के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उनके पिता के साथ उनके रिश्तों में खटास तब आई जब उन्होंने उनके बिजनेस को छोड़ एक्टिंग का सोचा.
राम ने कहा- मैं अपने अमीर पिता का इकलौता बेटा था और मुझे कई सारी अच्छी सुविधाएं मिलीं. लेकिन स्कूल से निकलने के बाद मैंने उन्हें कहा कि मैं आपका बिजनेस नहीं चलाना चाहता. मुझे कुछ खुद का करना है.
'मैं वो सारी सुविधाओं को छोड़कर अपना रास्ता बनाने निकल गया, जिसमें मुझे 10 साल लग गए. मैं 13-14 साल का था जब मैंने अपने पिता को बताया कि मैं एक्टर बनना चाहता हूं.'
राम ने आगे बताया कि उनके पिता ने उन्हें उस दौरान गंभीरता से नहीं लिया था. उनके पिता के लिए उनका काम और नाम सबसे बड़ा था और वो चाहते थे कि उनका बेटा ही उनके बिजनेस को आगे लेकर जाए.
राम अमेरिका में अपनी पसंद के एक्टिंग स्कूल में भर्ती हुए जिसके बाद वो वापस इंडिया आकर काम ढूंढ़ने लगे. राम ने कहा कि उनके परिवार ने उनकी बातें सुनकर कहा था कि वो एक बच्चे हैं और धक्का खाकर वापस आ जाएंगे.
राम ने आगे कहा- मुझे ना सिर्फ अपने पिता बल्कि अपने परिवार को भी दिखाना था कि मैं एक्टिंग कर सकता हूं. मुझे पता था कि सब मेरी हार देखने के लिए बैठे हैं क्योंकि उन्हें लगा कि मेरी हार ही मुझे सही रास्ते पर लाएगी.
उन्हें 10 साल लगे अपने पिता से बात करने में. उनके पिता के ऑफिस में जब लोगों ने उनसे उनके बेटे के साथ फोटो खिंचवाने की रिक्वेस्ट की, तब जाकर उन्हें एहसास हुआ कि वो कुछ बन गए हैं.
उन्होंने बताया कि उनके पिता उनकी काफी इज्जत करते थे जिसके बारे में उन्हें अपने पिता के पार्टनर्स से पता चला. राम ने आगे खुलासा किया कि वो अमेरिका में स्टारबक्स कॉफी शॉप में काम किया करते थे.
'मेरे पिता ने मुझसे बात करनी और पैसा देना बंद कर दिया था. मैं अमेरिका में अपना खाना और रेंट का जुगाड़ खुद करता था. जिसके लिए मैंने स्टारबक्स में काम किया और सेकंड हैंड गाड़ी बेची.'
आज राम कपूर की मेहनत और खुद पर विश्वास ही है जिसने उन्हें टीवी का सबसे महंगा एक्टर बनाया है. वो कई आइकॉनिक सीरियल में काम कर चुके हैं और अब फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं.