टीवी के स्टार रहे राम कपूर, बोले- झेला टाइपकास्ट होना, करता हूं छोटे रोल क्योंकि...

11 Sep 2024

Credit: Ram Kapoor

पॉपुलर एक्टर राम कपूर वेब सीरीज 'खलबली रिकॉर्ड्स' में नजर आने वाले हैं. ये एक म्यूजिकल ड्रामा सीरीज है. हाल ही में पिंकविला संग बातचीत में राम कपूर ने अपने स्ट्रगल्स पर बात की.

राम कपूर का खुलासा

राम ने बताया कि क्योंकि वो टीवी के मशहूर एक्टर रहे हैं, ऐसे में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में टाइपकास्ट झेला. काम मिलने में भी उन्हें काफी मुश्किलें हुईं. 

राम ने कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया, जिनपर वो काम नहीं करना चाहते थे, लेकिन पैसों की जरूरत के चलते उस प्रोजेक्ट का हिस्सा बने. 

राम ने कहा- मैंने फिल्मों में काम पाने के लिए बहुत स्ट्रगल किया है. क्योंकि टीवी का मैं एक फैमिली मैन फेस था. मैंने कई पॉपुलर शोज किए थे, इसलिए कोई भी मुझे फिल्म के लिए बड़े रोल ऑफर नहीं करता था.

"जबकि वो मुझे दूसरे या तीसरे राउंड में सिलेक्ट कर लेते थे. पर मेकर्स की सोच हमेशा ये रहती थी कि ऑडियन्स ने इनको हमेशा एक फैमिली मैन के रूप में देखा है तो क्या वो इन्हें विलेन के रोल में अपना पाएगी."

"लोगों ने जब मुझे टाइपकास्ट किया तो मुझे इस चीज का बुरा नहीं लगा. मैंने खुद को काफी समय दिया. 3 साल तक मैं फिल्मों में ट्राय करता रहा."

"मुझे बहुत सारी फिल्में करनी भी नहीं थीं, लेकिन फिल्मों में मैंने छोटे-मोटे रोल्स इसलिए किए, क्योंकि मुझे दर्शकों की नजरों में बने रहना था. मुझे ये था कि लोग कहीं मुझे भूल न जाएं."

"मुझे जो फिल्मों में या ओटीटी की दुनिया में पहचान मिली वो मीरा नायर की वेब सीरीज A Suitable Boy से मिली. लोगों ने मुझे नोटिस किया और वहां से मुझे काम भी मिलना शुरू हुआ."