एकता पर भड़की राम कपूर की पत्नी, पति के खिलाफ कमेंट से नाराज, बोलीं- जीने दो

30 March 2025

Credit: Instagram

कुछ समय पहले टीवी एक्टर राम कपूर ने अपने गजब के फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन से सोशल मीडिया पर सभी को चौंका दिया था. उन्होंने अपना काफी वजन घटाया.

एकता को गौतमी का जवाब

उन्होंने कई सारे पॉडकास्ट और इंटरव्यू में अपने वजन घटाने की जर्नी पर भी बात की. राम इस दौरान प्रोड्यूसर एकता कपूर के शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' पर भी बात करते नजर आए जिससे काफी बवाल खड़ा हुआ था.

कुछ दिनों पहले एकता ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो ओजेंपिक जैसी दवाइयां लेने वालों पर तंज कस रही थीं. लोगों का मानना है एकता ने इशारों मे राम कपूर के वेट लॉस पर कमेंट किया था.

हालांकि राम ने एकता के उस वीडियो पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. लेकिन अब एक्टर की पत्नी एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने प्रोड्यूसर को मुंह तोड़ जवाब दिया है. उन्होंने एकता पर इशारों में तंज कसते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनाई है.

गौतमी ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा, 'क्या मुझे एंटी इंफ्लेमेटरी डाइट करनी चाहिए, या ओजेंपिक, या मुंजारो, या फिर सभी. या फिर मुझे अपना मुंह बंद कर लेना चाहिए.'

'पर मुझे लगता है कि मेरे लिए जिम ही काफी है. क्योंकि हमें बड़े नहीं, छोटे ही अच्छे लगते हैं.' इसके बाद गौतमी जोर-जोर से हंसने लगती हैं.

गौतमी के इस वीडियो पर यूजर्स काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.उन्होंने एक्ट्रेस के जवाब को करारा बताते हुए उनके ह्यूमर की सराहना की है. उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा था, 'जिसे जो पसंद हो, उसे वो करने दो.'

'जियो और जीने दो... आखिरी में जो मैटर करता है, वो है हेल्थ, हैप्पीनेस और शांति.' आपको बता दें कि राम कपूर ने भी एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो अपने घटे हुए वजन पर बोल रहे थे. 

कई लोग उनपर आरोप लगा रहे थे कि उन्होंने अपने वजन को घटाने के लिए ओजेंपिक दवाइयों का इस्तेमाल किया है. लेकिन राम ने उन सभी ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया था, जिसके बाद एकता का वीडियो सामने आया था.