8 NOV
Credit: Instagram
रामानंद सागर की 'रामायण' और इसके सितारे सालों बाद भी फैंस के फेवरेट हैं. शो में लक्ष्मण का रोल सुनील लहरी ने प्ले किया था.
सुनील ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. वो 30 साल बाद रामायण शो में उनकी पत्नी उर्मिला के रोल में दिखीं अंजलि व्यास से मिले.
इस मुलाकात का वीडियो एक्टर ने इंस्टा पर शेयर किया है. सालों बाद अंजलि को देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
अगर सुनील नहीं बताते कि ये रामायण शो की उर्मिला हैं. तो शायद ही फैंस एक्ट्रेस को कभी पहचान पाते. इतने सालों में वो बेहद बदल गई हैं.
एक्टर ने कहा- 'रामायण' में हम 14 साल इन्हें छोड़कर वनवास चले गए थे. तो इन्होंने हमसे और आप लोगों से बदला लिया.
ये 30 साल के लिए हमको छोड़कर ऑस्ट्रेलिया भाग गईं. अब आई हैं. उर्मिला ने बताया कि बरसों बाद मुंबई आकर उन्हें अच्छा लग रहा है.
पता चला कि फैंस मुझे मिस कर रहे थे. इसलिए रामजी की कृपा से यहां आ गई हूं. ज्यादा खुश हूं क्योंकि आप लोगों से लक्ष्मण जी के साथ मिल रही हूं.
अंजलि ने रामायण शो के बाद स्क्रीन पर काम नहीं किया था. वो ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गई थीं. पहले वो सीता के रोल में शॉर्टलिस्ट हुई थीं. बाद में ये रोल दीपिका चिखलिया को मिला.
अंजिला ने साउथ मूवीज में भी काम किया है. उनकी पहली हिंदी फिल्म 'लाखों की बात' फारुख शेख संग थी. सीरियल 'दर्पण', 'पेइंग गेस्ट' में उन्होंने काम किया है.
अटकलें हैं कि अंजलि व्यास जल्द ही टीवी पर कमबैक कर सकती हैं. लेकिन अभी इसकी पुष्टि एक्ट्रेस ने नहीं की है.