6 JAN
Credit: Instagram
रामायण शो में उर्मिला का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अंजलि व्यास याद हैं? स्क्रीन पर संस्कारी इमेज में दिखीं अंजलि रियल लाइफ में काफी मॉर्डन हैं.
उनके को-स्टार रहे सुनील लहरी ने अपनी ऑनस्क्रीन वाइफ उर्मिला के मॉर्डन अंदाज को पब्लिक किया है. शो में सुनील लक्ष्मण के रोल में दिखे थे.
सुनील ने अंजलि का जो वीडियो शेयर किया है इसमें वो पुष्पा 2 के गाने 'अंगारों' पर डांस कर रही हैं.
एक्टर ने कहा- 2025 में आपको नई, मॉर्डन, नए रुप वाली यानी ऑस्ट्रेलियन लुक वाली अंजलि से मुलाकात कराता हूं. आप उनसे 2024 में भी मिले थे.
वायरल वीडियो में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन के गाने पर थिरक रही हैं. अंजलि ब्लैक ड्रेस में स्टनिंग लग रही हैं.
सालों बाद भी सुनील और अंजलि के बीच खास बॉन्ड है. जब 30 साल बाद एक्ट्रेस इंडिया लौटीं तो उन्होंने सुनील से मुलाकात की.
अंजलि संग सुनील ने मुलाकात का वीडियो शेयर किया था. उन्होंने बताया कि 30 सालों से अंजलि ऑस्ट्रेलिया में रह रही थीं.
एक्ट्रेस को लेकर खबरें हैं वो इंडस्ट्री में कमबैक करना चाहती हैं. अंजलि ने हिंदी और कई साउथ मूवीज में काम किया है.