5 June 2024
Credit: Credit Name
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को देखकर 'रामायण' शो के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी परेशान हैं. उन्हें फैजाबाद (अयोध्या) में बीजेपी के हारने का दुख है.
अयोध्या से समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद को जीत मिली है. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार लल्लू सिंह को हराया है. सुनील अयोध्यावासियों से खफा हैं.
अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनने के बाद बीजेपी की जीत पक्की मानी जा रही थी. राम मंदिर निर्माण को बीजेपी ने चुनावी माहौल में जमकर भुनाया था.
सुनील ने इंस्टा पर कई सारे पोस्ट शेयर कर अयोध्यावासियों पर तंज कसा है. उनके मुताबिक, अयोध्या के लोगों ने बीजेपी के साथ विश्वासघात किया है.
एक मीम के जरिए सुनील ने दर्शाया कैसे अयोध्या के लोगों ने बीजेपी की पीठ पर छुरा घोंपा है. जैसे कटप्पा ने बाहुबली को धोखा दिया था.
दूसरी पोस्ट में सुनील बताते हैं वो अंग्रेजों और मुस्लिमों से नहीं डरते, बल्कि हिंदुओं के हिंदुज्म के खिलाफ होने से डरते हैं.
सुनील की एक पोस्ट में लिखा है- ये वही अयोध्यावासी हैं जिन्होंने वनवास से आने के बाद सीता मां पर शक किया था. हिंदू ऐसी कौम है जो ईश्वर को भी ठुकरा दे.
''इतिहास गवाह है अयोध्यावासियों ने हमेशा अपने सच्चे राजा के साथ विश्वासघात ही किया है. धिक्कार है.''
दूसरी एक पोस्ट में लिखा है- जब अयोध्यावासियों ने सीता मां को नहीं छोड़ा, राम मंदिर बनवाने वालों को धोखा देना कौन सी बड़ी बात है. भारत आपको अच्छी नजरों से नहीं देखेगा.
सुनील के ये पोस्ट बताते हैं वो बीजेपी के अयोध्या हारने पर कितनी दुखी हैं. वहां के स्थानीय लोगों के प्रति उनकी नाराजगी साफ नजर आती है.