23 ARR 2024
Credit: Instagram
23 अप्रैल को देशभर में हनुमान जयंती सेलिब्रेट की जा रही है. टीवी की सीता यानी दीपिका चिखलिया ने भी हनुमान जी की आरती की.
दीपिका कितनी स्प्रिचुअल हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है. उन्होंने इंस्टा पर भगवान हनुमान की पूजा करते हुए वीडियो शेयर किया है.
इसमें वो पवनपुत्र केसरीनंदन की भक्ति में लीन दिख रही हैं. धूप बत्ती करती हैं. फिर बजरंग बली का हाथ जोड़कर ध्यान करती हैं.
कैप्शन में दीपिका ने लिखा- पवन पुत्र हनुमान की जय- जय सिया राम. वीडियो के बैकग्राउंड में हनुमान चालीसा चल रही है.
हनुमान जयंती के मौके पर दीपिका का ये वीडियो वायरल हो रहा है. फैंस भी जय श्री हनुमान के नारे लगा रहे हैं.
एक्ट्रेस के वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग बजरंग बली का नाम जप रहे हैं. किसी ने दीपिका की आस्था को सराहा है.
दीपिका को रामानंद सागर की रामायण से फेम मिला है. सालों पहले आई इस रामायण के मुख्य किरदार आज भी जनता के बीच फेमस हैं.
दीपिका ने रामयाण में सीता का रोल इतना उम्दा निभाया कि आज तक कोई एक्ट्रेस उन्हें मां सीता के रोल में मात नहीं दे पाई है.
वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इन दिनों वो सीरियल धरतीपुत्र नंदिनी में दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस का काम पसंद किया जा रहा है.