TV के 'राम' ने खींचे छोटे भाई के कान, 'लक्ष्मण' ने मांगी माफी, मजेदार है Video

19 Jan 2024

Credit: Arun Govil Youtube

राम भक्तों ने सालों पहले जो सपना देखा था वो पूरा होने जा रहा है. 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का ग्रैंड इवेंट होने जा रहा है. 

  'राम' ने खींचे 'लक्ष्मण' के कान

देशभर के लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनने के लिए तैयार हैं. 'रामायण' शो के राम (अरुण गोविल), सीता (दीपिका चिखलिया) और लक्ष्मण (सुनील लहरी)  भी अयोध्या पहुंचकर राम भक्ती में रमे दिख रहे हैं.

अरुण गोविल अयोध्या से लगातार Vlog करके फैंस को वहां की पल-पल की खबर दे रहे हैं. अब उन्होंने सुनील लहरी के साथ यूट्यूब पर छोटा सा वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो में वो 'रामायण' के 'लक्ष्मण' के कान खींचते दिख रहे हैं. सुनील कहते हैं कि गलती हो गई माफ कर दो. मुझे नहीं पता था मुझे माफ कर दो. गलती हो गई क्षमा कर दो. 

फिर अरुण गोविल कहते हैं कि 'ये है रिश्ता. ये रिश्ता बरसों पहले बना था. 36-37 साल पहले बना था. हमारा और सुनील जी का. राम का और लक्ष्मण का.' 

सुनील ने कहा कि 'और आज भी वही रिश्ता है. उतना ही प्यार है, उतना ही दुलार है. उतना ही सम्मान है, मेरा अरुण जी के प्रति. आज भी अरुण जी ने मुझे हक से डांट-फटकार सकते हैं. जय श्री राम.' 

बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया फैंस के लिए 'हमारे राम आये हैं', म्यूजिक वीडियो लेकर आ रहे हैं. गाना 22 जनवरी को ही रिलीज होगा.