अब कैसे दिखते हैं रामायण के 'राम'?
टीवी पर ना जानें कितने ही शोज आएंगे और जाएंगे, लेकिन रामानंद सागर की रामायण का आज भी कोई तोड़ नहीं है.
रामायण में राम का किरदार अरुण गोविल ने निभाया था. वहीं सीता का रोल दीपिका चिखलिया ने निभाया था.
Source - Instagramरामायण में अरुण गोविल ने भगवान राम के किरदार में खुद को कुछ ऐसे ढाला कि हर कोई उन्हें सच का भगवान समझने लगा.
अरुण गोविल ने भगवान राम बन कर सबका दिल तो जीत लिया, लेकिन इसी वजह से उन्हें दूसरे रोल मिलने मुश्किल हो गये.
एक्टर की पॉपुलैरिटी का आलम ये था कि अगर कोई उन्हें सिगरेट पीता हुआ देख ले, तो हैरान हो जाता है.
अरुण गोविल के लिये लोगों ने दिमाग में भगवान राम की छवि बना ली थी, जो आज तक बनी हुई है.
इतने सालों में अरुण गोविल में काफी बदलाव आ गया है, लेकिन चेहरे पर की रौनक अभी बरकरार है.
एक्टिंग में नाम कमाने के बाद अरुण गोविल अब राजनीति में भी एक्टिव हैं.
अरुण गोविल ने बीजेपी जॉइन करके अपने करियर को आगे बढ़ाने का फैसला किया है.