25 September 2022 Source - Instagram

अब कैसे दिखते हैं रामायण के 'राम'?

टीवी पर ना जानें कितने ही शोज आएंगे और जाएंगे, लेकिन रामानंद सागर की रामायण का आज भी कोई तोड़ नहीं है. 

Source - Instagram

रामायण में राम का किरदार अरुण गोविल ने निभाया था. वहीं सीता का रोल दीपिका चिखलिया ने निभाया था. 

Source - Instagram

रामायण में अरुण गोविल ने भगवान राम के किरदार में खुद को कुछ ऐसे ढाला कि हर कोई उन्हें सच का भगवान समझने लगा. 

Source - Instagram

अरुण गोविल ने भगवान राम बन कर सबका दिल तो जीत लिया, लेकिन इसी वजह से उन्हें दूसरे रोल मिलने मुश्किल हो गये. 

Source - Instagram

एक्टर की पॉपुलैरिटी का आलम ये था कि अगर कोई उन्हें सिगरेट पीता हुआ देख ले, तो हैरान हो जाता है.

Source - Instagram

 अरुण गोविल के लिये लोगों ने दिमाग में भगवान राम की छवि बना ली थी, जो आज तक बनी हुई है. 

Source - Instagram

इतने सालों में अरुण गोविल में काफी बदलाव आ गया है, लेकिन चेहरे पर की रौनक अभी बरकरार है. 

Source - Instagram

 एक्टिंग में नाम कमाने के बाद अरुण गोविल अब राजनीति में भी एक्टिव हैं. 

Source - Instagram

अरुण गोविल ने बीजेपी जॉइन करके अपने करियर को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. 

Source - Instagram