4 FEB 2024
Credit: Dipika Chikhlia topiwala
दीपिका चिखलिया टोपीवाला घर घर में सीता मां के रूप में जानी जाती हैं. रामानंद सागर की रामायण शो से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली.
लेकिन दीपिका की रियल लाइफ के बारे में कम ही लोग जानते हैं. दीपिका की शादी गुजराती बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला से हुई थी.
दीपिका की दो बेटियां हैं- निधि टोपीवाला और जूही टोपीवाला. रिपोर्ट्स के मुताबिक 31 साल की निधि तो प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट हैं.
लेकिन जूही ग्लैमर वर्ल्ड से कोसों दूर हैं. वो खानदान की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बिजनेस को एक्सपैंड करने में लगी हैं.
जूही के इंस्टाग्राम प्रोफाइल को देखें तो पता चलता है कि वो कितनी बड़ी नेचर लवर हैं. उन्हें लो प्रोफाइल रहना पसंद है.
जूही ने फैमिली बिजनेस में हाथ बंटाते हुए एक नया वेंचर शुरू किया, जिसका नाम है श्रृंगार सिल्की. ये मेकअप से जुड़े प्रोडक्ट बनाते हैं.
दीपिका के पति हेमंत टोपीवाला का श्रृंगार बिंदी, टीप्स एंड टोज कॉस्मेटिक ब्रांड का बिजनेस है. वहीं दीपिका अपना प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं.
जूही भी अब इसी में उनका साथ दे रही हैं. उन्होंने एक पोस्ट कर शेयर किया था कि इसके लिए उन्होंने कंपनी के हर डिपार्टमेंट में काम किया है और स्क्रैच से काम सीखा है.
जूही मां दीपिका की तरह बेहद खूबसूरत हैं. एक फरवरी को वो अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं. दीपिका ने बेटी की फोटो पोस्ट कर उन्हें विश किया था.