'अटूट है राम-लक्ष्मण की जोड़ी', एयरपोर्ट पर साथ दिखे अरुण-सुनील, फैंस बोले- कहां चले प्रभु

22 FEB 2024

Credit: Instagram

रामानंद सागर की रामायण फेम अरुण गोविल और सुनील लहरी को आज भी लोग राम-लक्ष्मण के रूप में पूजते हैं. 

कहां चले अरुण-सुनील?

इनकी जोड़ी फैंस की फेवरेट हैं. जब भी साथ दिखते हैं, लोगों का दिल खुश हो जाता है. इन्हें साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. 

हाल ही में दोनों एकसाथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. दोनों ने पैपराजी को पोज भी दिया. इसका वीडियो सुनील ने खुद पोस्ट किया. 

सुनील ने इस पोस्ट के कैप्शन लिखा- रिश्ते सिर्फ खून के ही नहीं होते हैं प्यार और दिल से भी हो सकते हैं. 

जैसे कि राम लक्ष्मण का रिश्ता रामायण में और असल जिंदगी में अरुण जी और मेरा रिश्ता.

इस दौरान दोनों का खास बॉन्ड भी देखने को मिला. एयरपोर्ट पर अरुण थोड़ा आगे बढ़ गए थे, जब पैपराजी सामने आए तो वो रुक गए और पीछे मुड़कर सुनील को देखने लगे. 

उन्होंने सुनील को आवाज दी और साथ में फोटोज क्लिक करवाए. ये प्यार और साथ देख फैंस बेहद इम्प्रेस हो रहे हैं.  

यूजर्स पूछ रहे हैं- वाह दिन बन गया राम-लक्ष्मण साथ, कहां चले प्रभू? वहीं कई और ने लिखा- 100 साल जियो आप दोनों. 

यूजर्स ने दोनों की जोड़ी को अटूट बताते हुए लिखा- इस भारत भूमि के आप दोनों ही अनमोल रतन है. आपकी जोड़ी सदा बनी रहे.