19 सितंबर 2024
Credit: Instagram
रामायण पर कई एनिमेटेड फिल्में पहले बन चुकी हैं, लेकिन अब हम सबकी पसंदीदा रामायण दोबारा थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.
'रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम' जो कि जापानी-इंडियन एनिमेटेड फिल्म है, 31 साल के बाद भारत में थिएटर्स में वापसी कर रही है. इसका नया टीजर भी रिलीज हो गया है.
1992 में आई इस फिल्म को दुनिया भर में काफी नाम मिला था. जापान और भारत के एनिमेशन स्टाइल और स्टोरी टेलिंग को इस फिल्म में बखूबी से दिखाया गया था.
कई लोग ऐसा मानते हैं कि ये आज तक की सबसे बेहतरीन एनिमेटेड रामायण फिल्म है, जिसमें फिल्म की कहानी और इसकी प्रेजेंटेशन कमाल की थी. अब आप इसे 4K अल्ट्रा एचडी में देख पाएंगे.
कुछ समय पहले आई फिल्म 'आदिपुरुष' जब थिएटर्स में रिलीज हुई थी, तब फिल्म की कहानी और उसके विजुअल इफेक्टस पर काफी सवाल उठे थे और उस समय भी इस फिल्म का बड़े जोर शोर से जिक्र हुआ था.
फिल्म को एक्टर और प्रोड्यूसर फरहान अख्तर का प्रोडक्शन हाउस 'एक्सेल मूवीज' दोबारा थिएटर्स में लेकर आ रहे हैं. फिल्म का टीजर खुद फरहान ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
फिल्म की अनाउंसमेंट होते ही फिल्म का #Ramayana ट्विटर पर नंबर 1 पर धड़ल्ले से ट्रेंड कर रहा है जिससे मालूम होता है कि लोग फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
फिल्म 18 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. इसमें भगवान राम और रावण को आवाज अरुण गोविल और अमरीश पुरी ने दी थी. बचपन की यादों को जीने के लिए तैयार हो जाइए.