18 june
Credit: Instagram
रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभा चुके सुनील लहरी ने नीतीश तिवारी की रामायण फिल्म पर आपत्ति जताई है.
सुनील ने HT से बातचीत में बताया कि उन्हें रणबीर कपूर पसंद हैं, लेकिन डायरेक्टर को उन्हें कास्ट नहीं करना चाहिए था.
सुनील ने कहा- पोस्टर से मुझे उनका लुक पसंद आया. ये बहुत अच्छा है और क्योंकि वो बहुत स्मार्ट हैं, इसलिए वो उस भूमिका में बिल्कुल सही दिखेंगे.
लेकिन, मुझे नहीं पता कि लोग उन्हें राम के रूप में कितना स्वीकार करेंगे. मुझे लगता है कि आपको किसी ऐसे व्यक्ति को लेना चाहिए जिसकी कोई छवि या उसपर किसी कैरेक्टर का बोझ न हो.
ये बेहतर काम करेगा. इसमें कोई शक नहीं कि रणबीर एक बेहतरीन एक्टर हैं, जिनके पास अपने परिवार और अपने काम की बड़ी विरासत है.
मुझे यकीन है कि वो न्याय करेंगे, लेकिन फिर भी, ये लोगों की धारणा है जिसे आप बदल नहीं सकते. उन्हें अपने पिछले कैरेक्टर की इमेज को तोड़कर इसमें एक्ट करना होगा.
और खास तौर पर, हाल ही में एनिमल जैसी फिल्म करने के बाद, लोगों के लिए उन्हें भगवान राम जैसी किसी भूमिका में देखना बहुत मुश्किल होगा.
रणबीर कपूर की हाल ही में रामायण फिल्म के सेट से फोटोज लीक हुई थीं, जहां वो राम के कैरेक्टर में थे, उनके साथ साई पल्लवी भी थीं.
सुनील लहरी से पहले रामायण शो फेम दीपिका चिखलिया भी फिल्म पर एतराज जता चुकी हैं. उनके हिसाब से फिल्म बननी ही नहीं चाहिए, ये खिलवाड़ है.