24 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
90 के दशक में एक्ट्रेस रंभा का अपना जलवा था. सलमान खान से लेकर गोविंदा जैसे टॉप एक्टर्स संग उन्हें पर्दे पर रोमांस करते देखा जाता था.
इंडस्ट्री में रंभा की एंट्री इसलिए हुई थी, क्योंकि उनका हूबहू एक्ट्रेस दिव्या भारती से मिलता था. ऐसे में उनके चर्चे भी खूब होते थे और प्रोजेक्ट्स में उन्हें काम मिलने में भी फायदा हुआ था.
अपने करियर की ऊंचाई पर रहते हुए रंभा ने शादी करने का फैसला किया था. इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया. आज रंभा तीन बच्चों की मां हैं.
रंभा ने कनाडा में रहने वाले श्रीलंकन तमिल बिजनेसमैन इंद्रकुमार पथमनाथम से अप्रैल 2010 में शादी कर ली थी. इसके बाद वो टोरोंटो में शिफ्ट हो गईं.
शादी के बाद रंभा के तीन बच्चे हुए- दो बेटियां साशा और लान्या और एक बेटा शिविन. एक्ट्रेस के तीनों बच्चे अब काफी बड़े भी हो गए हैं.
रंभा का सबसे बेटा घर का सबसे छोटा बच्चा है और उसकी उम्र 5 साल है. भले ही रंभा के बच्चे इतने बड़े हो गए हो, लेकिन एक्ट्रेस के लुक्स आज भी वैसे के वैसे हैं.
रंभा विदेश में अपने पति संग बच्चों का पालन पोषण कर रही हैं. सोशल मीडिया पर भी वो अक्सर अपने बच्चों की अचीवमेंट को लेकर पोस्ट शेयर करती हैं.
अपने करियर में रंभा ने हिंदी के साथ-साथ बंगाली, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा की फिल्मों में काम किया था. इसमें 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' और 'जुड़वा' शामिल हैं.