राणा दग्गुबाती ने छुए शाहरुख के पैर, किंग खान बोले- नई जनरेशन तो इज्जत…

11 सितंबर  2024

फोटो सोर्स: योगेन शाह और इंस्टाग्राम

अवॉर्ड शो IIFA की वापसी जल्द हो रही है. 24वें आईफा फेस्टिवल का ऐलान 10 सितंबर की शाम मुंबई में हुआ. यहां शाहरुख खान को अपने मस्तीभरे अंदाज में देखा गया.

राणा ने छुए शाहरुख के पैर

आईफा अवॉर्ड्स 2023 को शाहरुख खान होस्ट करते नजर आएंगे. इस बीच उन्हें इवेंट में डायरेक्टर करण जौहर संग देखा गया. यहां एक्टर राणा दग्गुबाती और सिद्धांत चतुर्वेदी भी पहुंचे थे.

इवेंट के स्टेज पर राणा, शाहरुख और करण जौहर से मिलने पहुंचे. उन्होंने किंग खान को गले लगाया और फिर उनके पैर छुए.

शाहरुख खान को राणा दग्गुबाती का ये अंदाज काफी पसंद आया. राणा ने कहा कि हमारी संस्कृति में ऐसा ही होता है. ऐसे में यूजर्स एक्टर के मुरीद हो गए हैं.

एक यूजर ने शाहरुख और राणा के वीडियो पर कमेंट किया, 'वो सही में इज्जत के लायक हैं क्योंकि इंडियन सिनेमा को उन्होंने गर्वित किया है.'

दूसरे ने लिखा, बादशाह को सलाम करते हैं.' किंग खान का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो यंग जनरेशन के पैर छूने के स्टाइल का मजाक बनाते दिख रहे हैं.

करण जौहर संग खड़े शाहरुख एक्टिंग करके दिखा रहे हैं कि कैसे 'नेक्स्ट जनरेशन अपने ही पांव पड़कर पुरानी वाली इज्जत देती है'. 

वीडियो में शाहरुख, करण जौहर के पैर पर अपना पैर मारते हैं और फिर अपने ही पैर छू लेते हैं. नई जनरेशन पर उनकी चुटकी का ये वीडियो वायरल हो गया है.