ईशा अंबानी के जुड़वा बच्चों संग खेली राहा, पिता रणबीर की गोद में आई नजर, Video 

16 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लाडली राहा फैंस की फेवरेट है. छोटी-सी राहा का अब नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें पिता रणबीर की गोद में देखा जा सकता है.

ईशा अंबानी के बच्चों संग राहा

असल में राहा अपने पिता रणबीर कपूर और मां आलिया भट्ट संग मिलकर ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के जुड़वा बच्चों संग वक्त बिताने पहुंची थीं.

अब इस मुलाकात के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और राहा के साथ बिजनेसमैन आनंद पीरामल को देखा जा सकता है. उनकी गोद में बेटी आदिया है.

वीडियो में आदिया के साथ रणबीर कपूर और राहा खेलते नजर आ रहे हैं. सभी को एक जगह से निकल जाते देखा जा सकता है. उनके आगे-पीछे कड़ी सिक्योरिटी है.

इससे पहले नन्ही राहा को अपनी बुआ रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ 'डॉक्टर-डॉक्टर' खेलते देखा गया था. उन्होंने सर्जन जैसा आउटफिट पहना था. इस फोटो पर राहा की दादी नीतू कपूर ने भी प्यार लुटाया था.

राहा कपूर का जन्म 6 नवंबर 2022 को हुआ था. वो 2 साल की हो गई हैं. इस महीने की शुरुआत में आलिया-रणबीर ने धूमधाम से बेटी का जन्मदिन परिवार और दोस्तों संग मनाया था.