20 FEB
Credit: Instagram
कपूर खानदान के लाडले आदर जैन की शादी की धूम मची हुई है. क्रिश्चियन वेडिंग के बाद वो हिंदू रीति रिवाज से शादी करने वाले हैंं.
मेहंदी सेरेमनी के बाद बीती रात आदर-अलेखा का संगीत फंक्शन हुआ. यहां पूरा कपूर खानदान नजर आया.
करीना अपनी बहन करिश्मा संग पहुंचीं. रणबीर कपूर पत्नी आलिया भट्ट और सास सोनी राजदान संग नजर आए.
नीतू कपूर ने बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी संग एंट्री ली. परिवार के बाकी करीबी लोग और दोस्त भी फंक्शन का हिस्सा बने. करण जौहर, जया बच्चन ने भी कपल को बधाई दी.
सोशल मीडिया पर फंक्शन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पूरा कपूर खानदान जश्न में झूमता नजर आया. डांस फ्लोर पर सभी नाचे.
डांस फ्लोर पर पहले तो आदर ने बॉलीवुड के हिट सॉन्ग्स पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. फिर करीना, करिश्मा, आलिया, रणबीर, अलेखा, नीतू कपूर सबने पंजाबी गाने पर डांस किया.
आदर के प्री-वेडिंग फंक्शंस के वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. अब फैंस को कपल की शादी का इंतजार है. आदर ने अलेखा को अपना पहला क्रश बताया है.