1 JAN 2025
Credit: Instagram
नए साल का आगाज हो चुका है. बॉलीवुड सितारे भी नए साल के जश्न में डूबे हुए हैं. कपूर खानदान ने ग्रैंड अंदाज में 2025 का वेलकम किया.
Credit: Credit name
कपूर फैमिली के न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट ने नीतू कपूर और रिद्धिमा संग मिलकर नए साल का वेलकम किया.
नीतू कपूर ने बेटे-बहू और बेटी दामाद संग न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं.
लेकिन सेलिब्रेशन की फोटोज में रणबीर-आलिया की लिटिल मंचकिन ने एक बार फिर पूरी लाइम लाइट लूट ली. पहली तस्वीर में पूरा परिवार एक साथ पोज देता नजर आया. प्रिंटेड फ्रॉक में नन्ही राहा अपने पापा रणबीर को लिपटी नजर आईं.
ऑल ब्लैक लुक में रणबीर सुपर हैंडसम लगे. वहीं, ब्लैक ड्रेस में आलिया और नीतू कपूर सुपर गॉर्जियस लगीं.
आलिया की मां सोनी राजदान भी मरून शिमरी ड्रेस में स्टनिंग लगीं. नीतू कपूर ने अपनी बेटी रिद्धिमा और नातिन समायरा संग भी तस्वीरें शेयर कीं.
एक फोटो में रणबीर मां और बहन संग सेल्फी लेते दिखे. सभी ने कैमरे को पोज दिया. कपूर परिवार के न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें देखकर फैंस का भी दिन बन गया है.
एक वीडियो में कपूर परिवार में 5,4,3, 2, 1 की काउंटिंग के साथ 2025 का वेलकम करता दिखा. नया साल लगते ही रणबीर भागे हुए पत्नी आलिया के पास गए और उन्हें गले लगाकर हैप्पी न्यू ईयर विश किया.
कपूर परिवार के नए साल का जश्न फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. सेलिब्रेशन की तस्वीरें-वीडियो देखकर फैंस का दिन भी खुशनुमा हो गया है.