18 NOV 2024
Credit: Instagram
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लाडली बेटी राहा कपूर मोस्ट फेवरेट स्टारकिड में से एक हैं. राहा की एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं.
Credit: Credit name
राहा की हर तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो जाती है. लेकिन अब नन्ही राहा की एक ऐसी फोटो सामने आई है, जिसने फैंस को क्रेजी कर दिया है.
वायरल फोटो में लिटिल प्रिंसेस राहा अपने पापा रणबीर कपूर की गोद में नजर आ रही हैं.
राहा ने पिंक कलर का स्विमसूट पहना हुआ है. पिंक मोनोकनी में नन्ही राहा सुपर क्यूट लग रही हैं.
पापा रणबीर की गोद में राहा चहकती नजर आईं. स्माइल करते हुए उन्होंने कैमरे को पोज भी दिया.
राहा की इस वायरल तस्वीर ने फैंस का दिल जीत लिया है. फैंस आलिया-रणबीर की लाडली पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
कमेंट सेक्शन में फैंस राहा को क्यूट, एंजेल, प्रिंसेस कहकर तारीफें कर रहे हैं. आपको स्विमसूट में नन्ही राहा कैसी लगीं?