अयान मुखर्जी के पिता का निधन, दोस्त को सहारा देने पहुंचे रणबीर-आलिया, चाचा की मौत से दुखी काजोल

14 Mar 2025

Credit: Instagram/ Yogen Shah

फिल्ममेकर अयान मुखर्जी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके पिता और दिग्गज एक्टर देब मुखर्जी का होली के दिन निधन हो गया है.

देब मुखर्जी के निधन से दुखी सितारे

देब मुखर्जी ने आज सुबह 83 की उम्र में अंतिम सांस ली. एक्टर के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है.

मुश्किल वक्त में दोस्त अयान मुखर्जी को सपोर्ट करने के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी अलिबाग में अपना सेलिब्रेशन बीच में छोड़कर मुबई लौट आए हैं. 

दरअसल, आलिया भट्ट का 15 मार्च को बर्थडे है. आलिया के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए रणबीर पत्नी और बेटी संग अलिबाग गए थे. 

लेकिन आज सुबह जिगरी दोस्त अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी के पिता के निधन की खबर मिलते ही रणबीर और आलिया दोस्त को सहारा देने सेलिब्रेशन छोड़कर मुंबई लौट आए हैं. 

दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा भी देब मुखर्जी को अंतिम विदाई देने पहुंचीं. वो काफी उदास नजर आईं.

काजोल को भी चाचा देब मुखर्जी के निधन से गहरा सदमा लगा है. काजोल चाचा को अलविदा कहने पहुंचीं. वो काफी परेशान दिखीं. 

सिंगर शान पत्नी समेत भी एक्टर देब मुखर्जी को आखिरी विदाई देने पहुंचे. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हैं.