2 महीने में रणबीर कपूर ने खर्च किए 11 करोड़, खरीदी एक नहीं दो लग्जरी कारें

3 JUNE 2024

Credit: Instagram

कपूर हाउस में नए मेहमान की एंट्री हुई है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने नई लग्जरी कार जो खरीदी है. 

रणबीर-आलिया की नई कार

रणबीर ने दो महीने पहले ही ब्रांड न्यू गाड़ी खरीदी थी, अब उनके गैराज में एक और नई गाड़ी की एंट्री हुई है. 

कपल ने Lexus LM350h खरीदी है. उनका ये नया एडिशन हर किसी का ध्यान खींच रहा है. 

हाल ही में आलिया-रणबीर इटली में हुई अंबानी की क्रूज पार्टी से लौटे, जहां वो एयरपोर्ट से इसी कार में अपने घर जाते दिखे. 

रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में इस कार की कीमत 2 से 3 करोड़ के बीच है. कस्टमाइज कराने पर इसकी कीमत और बढ़ सकती है. 

इससे पता चलता है कि रणबीर को कार का कितना शौक है. क्योंकि कुछ महीने पहले ही उन्होंने Bentley Continental GT V8 खरीदी थी. 

रणबीर ने अप्रेल 2024 में डार्क सफायर ब्लू कलर की बेंटले खरीदी थी, जिसका मार्केट प्राइस 8 करोड़ से भी ऊपर आता है. 

बता दें, रणबीर के पास Mercedes-AMG G 63, Range Rover Evoque, Range Rover Sport, Audi A8 और Audi R8 भी है. 

वहीं आलिया BMW 7 Series, Audi A6, Audi Q7, और एक Range Rover Vogue की मालिकन हैं. सभी गाड़ियों की कीमत करोडों में है.