27 May 2024
Credit: Yogen Shah
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों ही अपनी लाडली बेटी राहा कपूर के काफी क्लोज हैं. फैंस भी राहा की क्यूटनेस और मासूमियत के दीवाने हैं.
रणबीर-आलिया को बीती रात एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कपल के साथ उनकी लाडली बेटी राहा कपूर भी नजर आईं.
सोशल मीडिया पर रणबीर और आलिया के बेटी राहा संग वीडियो-फोटोज वायरल हो रहे हैं. लिटिल राहा पहले तो कार में पापा रणबीर की गोद में बैठी नजर आईं.
इसके बाद एयरपोर्ट पर रणबीर अपनी लाडली बेटी को गोद में लिए दिखाई दिए. आलिया भट्ट भी उनके साथ दिखीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया और रणबीर अपनी लाडली बेटी राहा के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के सेकंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए इटली गए हैं.
बता दें कि अनंत और राधिका के सेंकड प्री-वेडिंग बैश के लिए इटली के एक लग्जरी क्रूज में पार्टी रखी गई है.
प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का जश्न 29 मई से 1 जून तक चलेगा, जिसमें बॉलीवुड की कई नामी हस्तियां शामिल होने वाली हैं.
बताया जा रहा है कि सभी मेहमान 29 मई को इटली के शहर सिसिली से क्रूज बोर्ड करेंगे और 1 जून को क्रूज स्विट्जरलैंड पहुंचेगा.
3 दिन तक चलने वाले जश्न की थीम Futuristic Cruise रखी गई है. क्रूज पार्टी के लिए दुनियाभर से 300 मेहमानों को इनवाइट किया गया है.
आलिया-रणबीर अपनी बेटी राहा संग पार्टी में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं.
ओरी को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.