2 JAN
Credit: Instagram
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी राहा और फैमिली संग धूमधाम से नए साल में एंटर किया. सबने थाईलैंड में जमकर मस्ती की.
वे थाईलैंड ट्रिप पर हैं. वहां नए साल का जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर सोनी राजदान, रिद्धिमा कपूर ने इस यादगार वेकेशन की फोटोज शेयर की हैं.
थाईलैंड में सबने 2025 का पहला सनसेट देखा. फोटो में नीतू कपूर, सोनी राजदान, शाहीन भट्ट, भरत साहनी, समारा, अयान मुखर्जी, रोहित धवन, रणबीर, आलिया, राहा नजर आते हैं.
तस्वीर शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा- जो यादें साथ में बनती हैं वो हमेशा के लिए आपके साथ रहती हैं. क्रूज पर उन्होंने पति और मां नीतू संग पोज दिए.
आलिया-रणबीर ने भी चिल किया. सभी कैजुअल लुक में नजर आए. एक्टर अपनी बेटी राहा संग खेलते हुए दिखे.
हर तस्वीर में राहा को पापा रणबीर की गोद में खेलते हुए तो कभी कैमरा की तरफ पोज मारते देखा गया. स्टारकिड के क्यूट एक्सप्रेशंस कैप्चर हुए.
लिटिल राहा अपनी मस्ती में दिखीं. उन्होंने सबका दिल जीत लिया है. इन तस्वीरों में सबसे ज्यादा राहा ही हाईलाइट रहीं.
बीते दिनों जब आलिया-रणबीर बेटी संग वेकेशन पर निकल रहे थे. तब एयरपोर्ट पर उनकी बेटी ने पैपराजी को हैंड वेव के साथ फ्लाइंग किस दी थी.
वर्कफ्रंट पर रणबीर और आलिया फिल्म लव एंड वॉर में साथ दिखेंगे. इससे पहले दोनों को मूवी ब्रह्मास्त्र में देखा गया था. आलिया की पिछली रिलीज जिगरा थी.